भारत समंदर में किस तरह से अपनी ताकत बढ़ा रहा है और युद्धपोत निर्माण में भी किस तरह से आत्मनिर्भर बन रहा है, उसका एक बड़ा उदाहरण है आईएनएस विक्रांत. भारत में बना पहला एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है. एनडीटीवी सांवदादाता सुनील सिंह ऑन बोर्ड दिखा रहे हैं रिपोर्ट.