खराब संबंधों का कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों पर कितना असर, कैसी है स्थिति? 

  • 9:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2023
कनाडा में भारतीय छात्रों की संख्‍या बढ़ी है, ऐसे में जाहिर है कि देश में भी तनाव बढ़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में छात्र वीजा पर कुल 8 लाख 7 हजार 750 छात्र कनाडा गए थे, अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्‍या 3 लाख 19 हजार के करीब थी. वहीं कनाडा में स्‍टडी परमिट पर 5,51,405 छात्र गए थे, जिनमें से भारतीय छात्रों की संख्‍या 2,26,450 थे. वहीं इस साल पहले छह महीने में 4,34,899 छात्र गए थे, जिनमें से भारतीय छात्रों की संख्‍या 1 लाख 75 हजार के करीब थी. ऐसे में सवाल है कि क्‍या उन परिवारों को तनाव लेने की जरूरत है जिनके बच्‍चे कनाडा में पढ़ रहे हैं. 
 

संबंधित वीडियो