Canada Visa Rules: क्या आप या आपके परिवार में से कोई पढ़ने या कमाने के लिए कनाडा गया है तो इस खबर को ध्यान से सुनें क्योंकि जल्द ही आपको एक बड़ा झटका लग सकता है..कनाडा ने अपने इमिग्रेशन रूल्स में बड़ा बदलाव किया है..जिसके चलते स्टडी या वर्क परमिट पर कनाडा गए लोगों का वीजा कभी भी रद्द किया जा सकता है..फरवरी से लागू हुए इस नियम ने कानाडियन बॉर्डर अधिकारियों को नए पावर्स दे दिए हैं, जिससे वो स्टूडेंट्स, वर्कर्स औऱ माइग्रेंट्स के वीजा नियमों को किसी भी वक्त बदल सकते हैं..नए इमिग्रेशन और रिफ्यूजी प्रोटेक्शन नियम क तहत बॉर्डर अधिकारियों को जो पावर्स मिले हैं उसके चलते वो इलेक्ट्रोनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन और टेंपरेरी रेजीडेंट वीजा जैसे डॉक्यूमेंट्स को रिजेक्ट कर सकते हैं.