Depression और Anxiety की गिरफ्त में भारत के College Students, Delhi क्यों बना Depression का Hotspot?

  • 17:33
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2025

देश के कॉलेज छात्र एक खामोश मानसिक स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। एशियन जर्नल ऑफ़ साइकेट्री में छपी एक मल्टी-सिटी स्टडी ने इस गंभीर समस्या की गहराई को उजागर किया है। दिल्ली, मुंबई समेत देश के 8 टियर-1 शहरों के 1600 से ज़्यादा छात्रों पर किए गए इस सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि लगभग 70% छात्र anxiety से और 60% से ज़्यादा डिप्रेशन से प्रभावित हैं। क्यों दिल्ली के छात्र बाकी शहरों से ज़्यादा तनाव झेल रहे हैं? क्या करियर का दबाव, सोशल मीडिया की तुलना और अकेलापन बन रहे हैं इस तनाव की मुख्य वजहें? देखिए, कंपटीशन के इस दौर में छात्रों की मानसिक सेहत पर ये खास रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो