गणतंत्र के स्पेशल 26 : पिनाका के बारे में सोच कांप उठते हैं दुश्मन

  • 3:22
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2024
इस 26 जनवरी को अत्याधुनिक रॉकेट प्रणाली पिनाका को देखने का मौका मिलेगा. पिनाका एक ख़तरनाक हथियार है जो सामने वाले को संभलने का मौक़ा तक नहीं देता है. इसकी गति 5757 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा है. यानी एक सेकेंड मे ये 1.1 किलोमीटर की रफ़्तार से हमला कर सकता है. एनडीटीवी पर गणतंत्र के स्पेशल 26 में पिनाका के बारे में और विस्तार से जानिए.

संबंधित वीडियो