क्या होता है Altitude Sickness, जिसने ले ली Noida के एक युवक की जान | NDTV India

  • 12:53
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2024

 

नोएडा के रहने वाले चिन्मय शर्मा की 29 अगस्त को मौत हो गई. 27 साल के चिन्मय की मौत एल्टिट्यूड सिकनेस की वजह से हुई है. एल्टीट्यूड सिकनेस (Altitude Sickness), जिसे हिंदी में आप पर्वतीय रोग या ऊंचाई पर होने वाली बीमारी के नाम से भी जानते हैं एक गंभीर चिकित्सा स्थिति है. ये बीमारी लोगों को ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण होती है. सामान्य तौर पर ये बीमारी उन लोगों को ही अपना शिकार बनाती है जो तेजी से समुद्र तल से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाते हैं. खासतौर से जब ऊंचाई 8,000 फीट से ज्यादा हो.

संबंधित वीडियो