Banega Swasth India: Varanasi के School में Dettol स्वच्छता करिकुलम से क्या सीख रहे हैं बच्चे?

  • 4:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

वाराणसी के एक प्राइमरी स्कूल में जहां डेटॉल स्वच्छता करिकुलम लागू किया गया था, वहां इस कैंपेन के प्रभाव का जश्न मनाया गया. जहां बच्चों ने बताया कि पाठ्यक्रम, खेल और अन्य संवादात्मक तरीकों के माध्यम से उन्होंने स्वच्छता के बारे में कितना कुछ सीखा है. छात्रों में से एक दीक्षा कहती हैं, "मैंने खाने से पहले, खाने के बाद और शौचालय का उपयोग करने के बाद हाथ धोने का महत्व सीखा है."

संबंधित वीडियो