Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये फुटेज सीएम आवास के बाहर की रेकी करने के दौरान का बताया जा रहा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से आरोपी शख्स सीएम आवास की रेकी कर रहा है. इस फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी रिक्शे से वहां पहुंचता है. रिक्शे से उतरने के बाद कुछ देर तक रिक्शे वाले से बात करता है, फिर बैग पीठ पर रखकर वहां टहलने लगता है. इस दौरान आरोपी काफी देर तक फोन पर किसी से बात करता रहा.फुटेज में देखा गया है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास की रेकी की, वहां का वीडियो बनाया और साजिशन हमला करने का प्रयास किया. यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है और इस संबंध में गहन जांच जारी है. #RekhaGuptaAttacked #CCTV #DelhiCM #SecurityBreach #RekhaGupta #BreakingNews #DelhiPolice #RekhaGuptaNews #रेखागुप्ता #TopNews #LatestUpdates