प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की 'मेक इन इंडिया' रक्षा परियोजना के तहत केंद्र सरकार ने मंगलवार को वायुसेना (Indian Air Force) के लिए 97 एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दे दी। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, उच्च-स्तरीय बैठक में इस सौदे को अंतिम स्वीकृति मिल गई, जिससे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) इन विमानों का उत्पादन शुरू कर सकेगा।