Vice President Elections: सुदर्शन रेड्डी तक कैसे पहुंचा INDIA गठबंधन? | INSIDE STORY

  • 4:17
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2025

Vice President Elections: देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए सी पी राधाकृष्णन के एनडीए द्वारा उम्मीदवारी के बाद इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार के लिए रणनीति बनानी शुरू की..सबसे पहला नाम राज्यसभा के डीएमके सांसद टी शिवा का आया जिसकी वकालत वो खुद कर रहे थे..एक नाम का सुझाव दिल्ली में तमिलनाडु से ही मलईसामी अन्नादुरैइ का आया जो कोयंबतूर के ही रहने वाले और उसी पिछड़ी जाति से आते हैं जहां से सीपी राधाकृष्णन हैं..तर्क यह दिया गया कि इंडिया गठबंधन यदि तमिलनाडु से ही उम्मीदवार दे तो डीएमके की दुविधा भी खत्म हो जाएगी और तमिलनाडु से पूरा इंडिया गठबंधन एकजुट हो कर वोट करेगा. 

संबंधित वीडियो