Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में आजकल एक वीडियो कॉल से हड़कंप मचा हुआ है...चलती क्लास के बीच रोज सुबह अचानक शिक्षकों के पास कॉल आती है...और उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं...मकसद वही पुराना...स्कूल में पढ़ाई-लिखाई को बेहतर बनाना है...लेकिन तरीका नया है...जाहिर है खबर चर्चा में है.