हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी ADGP वाई पूरन कुमार की आत्महत्या ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया है। आठ पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने जातीय भेदभाव, अपमानजनक पोस्टिंग और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने विभाग के 8 IPS और 2 IAS अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाया। यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि सिस्टम की खामियों और भीतर के तनाव को उजागर करने वाला बड़ा सवाल बन चुका है।