Delhi Elections 2025 में Chandni Chowk की क्या हैं चुनौतियां? Balli Maran से Muqabla Special

  • 37:45
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. आज मुकाबला में देखिए चांदनी चौक की 10 सीटों का रण, कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें, जानिए सब कुछ.

संबंधित वीडियो