इस लोकसभा चुनाव में आगरा में कौन से मुख्य मुद्दे होंगे और कैसा है यहां का चुनावी माहौल. जानने की कोशिश की अभिज्ञान प्रकाश ने. आगरा की जनता ने बताया कि किस तरह उनसे जुड़े मुद्दों की नेता अनदेखी करते हैं और चुनाव के वक्त वोट मांगने आते हैं.
Advertisement