Agra Accident News: उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार देर रात न्यू आगरा क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार कार द्वारा लोगों को रौंदे जाने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।