Delhi NCR Flood: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर रविवार सुबह 5 बजे 205.65 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है, हालांकि इसमें कमी देखी जा रही है। हथिनीकुंड बैराज से 51,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि वजीराबाद और ओखला बैराज से क्रमशः 73,000 और 1,48,000 क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। इससे मथुरा, आगरा और प्रयागराज में फिर से जलस्तर बढ़ने की आशंका है