चक्रवात ताउते के कारण बार्ज पी 305 पर फंसे जिन 184 लोगों को भारतीय नौसेना ने बचाया है, उनमें से 125 को लेकर INS कोच्चि मुंबई पहुंचा. नौसेना के पश्चिमी कमीन के कमांडर अफसर मनोज झा ने NDTV से बताया कि आदेश मिलने के बाद जब हम निकले तो स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण थी. दिन के वक्त लोगों को ढूंढना फिर भी संभव था लेकिन रात में यह चुनौती खासी बढ़ गई थी. बताते चलें कि पी-305 पर फंसे 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, 184 लोगों को नौसेना ने बचा लिया है. पी 305 पर कुल 261 लोग सवार थे. 63 लोगों को बचाने की कवायद अभी भी जारी है.