Places of Worship Act: आज सुप्रीम कोर्ट से एक ऐसी खबर आई, जिसने देश में कई मंदिरों-मस्जिदों में तनाव की स्थिति को फिलहाल तो कम कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से 1991 के पूजा स्थल कानून को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। चर्चा इसलिए हो रही थी कि निचली अदालतों से कई मस्जिदों के सर्वे का आदेश देने से कई जगहों पर तनाव का माहौल बना हुआ था। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पर निर्देश दिया है कि फिलहाल कहीं कोई सर्वे नहीं होगा। साथ ही पूजा स्थलों की स्थिति क्या है, इसको लेकर कोई फैसला देने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार हफ़्ते में अपना हलफ़नामा मांगा है।