तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र का पैसा राज्य सरकार के मंत्री ही खा जाते हैं. सीएए नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. लेकिन फिर भी टीएमसी जानबूझकर अफवाह फैला रही है. यही INDI गठबंधन का असली चेहरा है.