Putin India Visit: India Russia Relations | Russia-Ukraine War | रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय महत्वपूर्ण भारत यात्रा को लेकर राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर अपने 'खास दोस्त' पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. 'खास दोस्त' पुतिन से पीएम मोदी पहले हाथ मिलाया, फिर गले मिले. आगमन के बाद, दोनों नेताओं के बीच आपसी सौहार्द और द्विपक्षीय संबंधों पर अनौपचारिक चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज रात राष्ट्रपति पुतिन के लिए रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन कर रहे हैं.