Putin India Visit: राष्ट्रपति पुतिन के दौरा से भारत को क्या मिलेगा? India Russia Relations | PM Modi

  • 47:36
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2025

Putin India Visit: India Russia Relations | Russia-Ukraine War | भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन की यह यात्रा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में काफ़ी मददगार साबित होगी. राष्ट्रपति पुतिन व्यवसायियों के एक बड़े समूह के साथ यात्रा कर रहे हैं. भारत को रूस के साथ व्यापार घाटे में सुधार की उम्मीद है. रूस को भारतीय निर्यात बढ़ाने के लिए कई रास्ते तलाशे जा रहे हैं. फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पादों और समुद्री उत्पादों के क्षेत्र में निर्यात. भारतीय व्यवसायों और उत्पादों को एक बड़ा बाज़ार मिलेगा और इससे रोज़गार सृजन और हमारे किसानों की भलाई को भी बढ़ावा मिलेगा. शिपिंग, स्वास्थ्य सेवा, उर्वरक और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. लोगों के बीच संबंधों, गतिशीलता साझेदारी, संस्कृति और वैज्ञानिक सहयोग में भी और सहयोग देखने को मिलेगा. 

संबंधित वीडियो