पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव दो चेहरों की लड़ाई है. एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा तो दूसरा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चेहरा. दोनों के बीच रैलियों में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. ममता बनर्जी आज नंदीग्राम पहुंचीं और रैली की. रैली में उन्होंने मंच से हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को चुनौती देते हुए दुर्गा सप्तशती पाठ और चंडी पाठ किया.