Weather Update: गर्मी की आफ़त और पानी की किल्लत अभी और बढ़ेगी | Heatwave | Khabron Ki Khabar

Heatwave Alert: पर्यावरण से खिलवाड़, जिसका कवच हम ख़ुद ही ख़त्म करने पर आमादा हैं... भयानक गर्मी और पानी की किल्लत का मुद्दा... हम रोज़ इस पर बात कर रहे हैं लेकिन बस बात ही कर रहे हैं और कर कुछ नहीं रहे... यकीन मानिए इस बात ही बात में जो जीवनशैली बीते कई दशकों में हम अपना चुके हैं उसके चलते आने वाले कितने ही दशक तक हम इस भयानक गर्मी और पानी की मारामारी झेलने को अभिशप्त होंगे... दुनिया भर के आंकड़े चीख चीख कर ये कह रहे हैं लेकिन लगता नहीं कि अब भी वो स्थिति आ पाई है जब लोग ये मानने को तैयार हों...

संबंधित वीडियो