Weather Update: इस साल बादलों की मेहरबानी लगातार बरकरार है..दिल्ली हो या राजस्थान..यूपी हो या तमिलनाडू मानसून की बारिश जमकर बरस रही है..वहीं त्रिपुरा में बाढ़ ने कहर मचाया हुआ है. जब लगने लगता है कि अब शायद इस पर लगाम लगेगा तभी IMD का अलर्ट आ जाता है. एक बार फिर से IMD ने कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है..