Delhi Weather Update: रविवार को हुई बारिश के बाद से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू हो चुका है. दिल्ली में बुधवार को ठंड का 14 साल का रिकार्ड टूट गया. दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. दिल्ली में इस दिन न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार का दिन दिल्ली में इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा.