अपनी पहचान और अस्तित्व के लिए तेलंगाना के लोगों का संघर्ष छह दशकों तक चला. इस अवधि के दौरान आंदोलन ने लाठीचार्ज और फायरिंग से लेकर भूख हड़ताल और जेल तक सब कुछ झेला. इस आंदोलन को क्षेत्रीय गीतों और संस्कृति ने आवाज दी थी. मिलिए इस संघर्ष के पीछे के लोगों से. (तेलंगाना सरकार के साथ पार्टनरशिप में)