Phone Tapping Case: तेलंगाना फ़ोन टैपिंग और जासूसी मामले में पूर्व डीसीपी पी राधाकृष्ण राव ने बड़ा ख़ुलासा किया है। 6 पेज के एक इकबालिया बयान में पी राधाकृष्ण राव ने दावा किया है कि मीडिया के बड़े लोगों, रिटायर्ड पुलिसकर्मियों और BRS पार्टी के कई नेताओं के फ़ोन टैप किए गए और उनकी निगरानी की गई। पूर्व डीसीपी ने कहा कि ये सब कुछ पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कहने पर किया गया। उन्होंने दावा किया है कि KCR ईडी मामले में फंसी अपनी बेटी के कविता को राहत दिलाने के लिए बीजेपी नेता बीएल संतोष को गिरफ़्तार करना चाहते थे। इस मामले में राधा कृष्ण राव को 29 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था।