फिल्म निर्माता व निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी टेलीथॉन #DilSeSewa में शिरकत की. उन्होंने कहा, 'हम सभी को संकट के इस समय में क्षेत्र, धर्म या जाति से ऊपर उठकर हाथ मिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री सिरसा द्वारा कि जा रहे काम के आगे मेरा योगदान समंदर में एक बूंद की तरह है.