Kargil Vijay Diwas 2024: पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों का नमन किया. कारगिल युद्ध भारत की जीत की याद दिलाता है और बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है. कारगिल विजय दिवस भारतीयों के लिए बेहद खास है, जो हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिवस 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत की याद में मनाया जाता है. 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी द्रास पहुंचे हैं. श्रद्धांजलि समारोह के बाद शिंकुला सुरंग परियोजना का उद्घाटन करके वर्चुअली इसकी शुरुआत करेंगे.