Kargil Vijay Diwas 2024: किसी ने खोया पति, किसी ने खोया पिता | Kargil@25 | Kargil War | NDTV India

  • 35:24
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2024

Kargil Vijay Diwas 2024: करगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने जो वीरता दिखाई वो अद्भुत थी. हंसते-हंसते देश के लिए 527 वीर शहीद हो गए. वो साहस की ऐसी कहानी लिख गए जिसको पूरा देश सलाम करता है. सलाम उन वीर नारियों को भी हैं, जिनमें किसी ने बहुत ही कम में उम्र में अपना पति खो दिया, किसी ने अपना पिता खो दिया. किसी ने अपना बेटा खो दिया..किसी ने अपना भाई खो दिया लेकिन अपने की शहादत के बाद जिस तरह से उन्होंने हौसला दिखाया, वो पूरे देश के लिए प्रेरणा है. ऐसी ही कुछ वीर नारियों से हम आपको मिलाने जा रहे हैं.