महाराष्ट्र में लातूर के किसानों में नाराजगी है। इनकी नाराजगी की वजह है वो नोटिस जो वक्फ बोर्ड ने दिया है। वक्फ बोर्ड 103 किसानों की करीब 300 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड मालिकाना हक का दावा कर रहा है। किसान वक़्फ़ बोर्ड के दावे को ग़लत बता रहे हैं और पुश्तैनी जमीन हड़पने की साजिश बता रहे हैं।