Rahul Gandhi On EC: राहुल गांधी वोटों की चोरी का आरोप लगाते रहे...दावा करते रहे कि उनके पास सबूतों का एटम बम है....आज राहुल ने अपने सबूत मीडिया के सामने रख दिए....कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का जिक्र किया...और उन पांच तरीकों के बारे में भी बताया... जिनके जरिये उनका दावा है कि गड़बड़ी की गई...बाद में राहुल गांधी पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं.