Uttarakhand Cloudburst: Uttarkashi के Dharali गांव में क्यों आ रही रेस्क्यू में दिक्कत?

  • 16:27
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2025

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में धराली की त्रासदी के बाद दो दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है।आज का दिन कोई खाश खुशखबरी लेकर नहीं आया है। हां जो लोग किसी तरह से बच गए थे उन्हें निकाल कर उनके घर या हॉस्पिटल तक पहुंचाया जा रहा है। लेकिन जिनके अपनों की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है वो बेचारे अभी भी सूचना के इंतजार में यहां-वहां भटक रहे हैं।NDTV इंडिया की चार टीम पैदल चलते हुए किसी तरह से धराली के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं।उन्होंने जो भी जानाकारी दी है उसे जोड़ कर हमने एक रिपोर्ट तैयार की है।..,जिसमें चिंता ज्यादा है।प्रार्थना ज्यादा है। इत्मीनान कम है। 

संबंधित वीडियो