Waqf Board Amendment Bill: वक़्फ़ कानून में संसोधन के विरोध और समर्थन में मुहिम तेज हो गई है, हिन्दू समर्थन में हैं तो मुस्लिम विरोध में। आज शुक्रवार की नमाज के वक्त मुंबई के कई मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में QR कोड लेकर बिल के विरोध में वोट देने की अपील की गई। वडाला की ऐसी ही एक मस्जिद सुन्नी हिलाल मस्जिद के बाहर जारी विरोध मुहिम का जायजा लिया NDTV संवाददाता सुनील सिंह ने |