वक्फ कानून के मामले पर एक तरफ सियासी बयानबाजी जारी है तो सुप्रीम कोर्ट में आज भी इस पर सुनवाई हुई। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर स्टे नही दिया। केंद्र को जवाब देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया है. लेकिन एक पहलू जिसपर ध्यान ज़्यादा नहीं गया है वो है ऐतिहासिक इमारतों पर वक़्फ़ बोर्डों का दावा जिसे नए क़ानून में ख़त्म कर दिया गया है । ऐसी करीब ढाई सौ संपत्तियां हैं जो एएसआई की हैं। नए क़ानून पर अमल के बाद ये संपत्तियां एएसआई को लौटाई जाएंगी। एनडीटीवी ने ऐसी इमारतों का जायज़ा लिया, जो अब वक्फ़ एएसआई को सौंपेगा।