Waqf Bill Passed By Rajya Sabha: वक्फ संशोधन बिल 2025 अब राज्यसभा में भी पारित हो गया है. इससे पहले इस बिल को लोकसभा में भी पारित किया जा चुका है. राज्यसभा में बिल के पारित होने से पहले 12 घंटों से ज्यादा की मैराथन चर्चा हुई. इस चर्चा के बाद बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट किया. इस बिल पर चर्चा के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा की गई टिप्पणी अब चर्चाओं में है. दरअसल,सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. और इस देश का किसान किसी से नहीं डरता है. सदन की कार्यवाही के दौरान ही मणिपुर में फरवरी में लगाए गए राष्ट्रपति शासन पर संवैधानिक संकल्प को लेकर भी चर्चा हुई.