Virat Kohli का 100वां अर्धशतक, क्या इस साल RCB को ट्राफी दिला पाएंगे 'किंग'? | IPL 2024

  • 14:16
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2024
स्टार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Hundredth T20 Fifty Plus Runs) ने अपना 100वां टी20 पचास प्लस स्कोर दर्ज किया. विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए. विराट चिनास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे. सर्वाधिक पचास से अधिक स्कोर के मामले में, विराट से ऊपर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) (22 शतकों सहित 110 पचास से अधिक स्कोर) और ऑस्ट्रेलिया के महान डेविड वार्नर (David Warner) (आठ शतकों सहित 109 पचास से अधिक स्कोर) बनाए हैं.

 

संबंधित वीडियो