बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) के खिलाफ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर रहे महागठबंधन (Maha Gathbandhan) में दरार आ गई है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि "मैं पिछड़े का बेटा हूं. मेरी पीठ में छुरा घोंपा जा रहा है." वीआईपी पार्टी प्रमुख ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. सहनी यह कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकल गए. वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि उनसे 25 सीटें देने और डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद देने का वादा किया गया था. इतना कहने के बाद वे भी वहां से चले गए.