असम-मिजोरम सीमा पर हिंसक झड़प, मुख्यमंत्रियों ने की वार्ता

  • 0:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2020
असम और मिजोरम की सरकारों ने राज्य की सीमा पर हिंसक झड़प के बाद स्थिति पर चर्चा करने के लिए रविवार को केंद्र से बातचीत की. बता दें कि हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए. इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है. मिजोरम के कोलासिब जिले और असम के कछार जिले की सीमा पर ये घटना घटी है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने PMO और गृह मंत्रालय को जानकारी दी है. असम सरकार ने एक बयान में कहा कि उन्होंने मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा से भी फोन पर बात की और सीमा के मुद्दों को सुलझाने और विवादों को सुलझाने के संयुक्त प्रयासों पर जोर दिया.ज़ोरमथांगा ने सोनोवाल को अंतर-राज्य सीमा पर शांति बनाए रखने और आपसी सहयोग के प्रयासों का आश्वासन दिया.

संबंधित वीडियो