सालों तक दर्द झेलती रही और चुप रही, लेकिन अब नहीं: विन्ता नंदा

  • 1:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2018
अपने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए सालों पहले अपने साथ हुई बदसलूकी को सामने लाने वाली चर्चित टीवी सीरियल तारा की प्रोड्यूसर विन्ता नंदा ने थोड़ी देर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मीटू मुहिम ने उन्हें सामने आने का हौसला दिया. उन्होंने कहा कि पहले वो खुद को ही गलत मानकर चल रही थीं, लेकिन अब लगता है कि खामोशी कहीं ज़्यादा ख़तरनाक होती है. विन्ता ने कहा कि मैं सालों तक यह सोचकर दर्द झेलती रही और चुप रही, लेकिन अब नहीं. उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने वह पोस्ट किया, एक घंटे के अंदर वह वायरल हो गया. इस वजह से ही मैं आज आपके सामने बैठकर बाते कर रही हूं.

संबंधित वीडियो