Vinesh Phogat CAS Hearing: 'हमारे लिए विनेश मेडलिस्ट है, मेडल आए न आए': Former Olympian Manisha Malhotra

  • 1:45
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2024

Vinesh Phogat CAS Hearing: विनेश फोगाट मामले में अब 13 अगस्त को फ़ैसला आएगा। पेरिस के समय के मुताबिक़ 13 अगस्त को शाम 6 बजे फ़ैसला होगा कि विनेश को ओलंपिक पदक मिलेगा या नहीं। आईओए के वकील विधुशप्त सिंघानिया ने ये जानकारी दी। इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार के मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में सुनवाई पूरी हुई। 3 घंटे चली सुनवाई में विनेश फोगाट भी मौजूद रहीं. NDTV से बात करते हुए पूर्व ओलंपियन मनीषा मल्होत्रा ने विनेश को लेकर अहम बात कही, उन्होंने कहा 'हमारे लिए विनेश मेडलिस्ट है, मेडल आए न आए' 

संबंधित वीडियो