दिल्ली के करीब दर्जनभर अस्पतालों के डाक्टर आज सुविधाओं के अभाव में एक दिन की हड़ताल पर चले गए, लेकिन हमने एक ऐसे अस्पताल का जायजा लिया जहां डाकटरों को दो महीने से तनख़्वाह नहीं मिली है। ओपीडी में पानी नहीं है और काउंटर पर पूरी दवाईयां नहीं है। हजारो मरीज परेशान है।