Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में लगातार तीसरे दिन सुबह के घना कोहरा छाया रहा और इस वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. रविवार सुबह घरों से बाहर निकल रहे लोगों को कोहरे की सफेद चादर ही नजर आई. इतना ही नहीं कई इलाकों में विजिबिलिटी न के बराबर हो गई. लेकिन 9 बजे तक में तेज हवा के कारण कोहरा ठोड़ा कम हो गया लेकिन फिर भी लोगों की ठिठुरन नहीं गई क्योंकि तेजी से चल रही शीत लहर लोगों को सर्दी का एहसास कराती रही. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी को इसी तरह से कोहरा रहने की संभावना है. इतना ही नहीं एक-दो दिन में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.