बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर खींचतान चरम पर हैं। कांग्रेस जहां एक ओर आरोप लगा रही है कि उन्होंने गुजरात में अपने शासनकाल के दौरान अपनी जाति को ओबीसी दर्जा दिया। वहीं बीजेपी के मुताबिक मोदी की जाति को गुजरात में कांग्रेस की ही सरकार ने पिछड़े वर्ग में शामिल किया था। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि मोदी आखिर कब हुए ओबीसी?