नागपुर ज़िले के पांच गांव इन दिनों तेंदुए की दहशत में जीने को मजबूर हैं। पेड़ों की बेतहाशा कटाई और जंगल में शिकारियों की मौजूदगी से तेंदुए गांवों का रुख कर रहे हैं। आलम यह है कि सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखते हैं, वो भी लाठी लिए बगैर नहीं चलते। यह सभी गांव जिले की कुही तहसील के हैं।