Vettaiyan Movie: Amitabh Bachchan और Rajinikanth के फ़ैन्स ने फ़िल्म वेट्टीआयन के रिलीज़ मनाया जश्न

  • 5:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

Vettaiyan Movie Release: देश भर में रिलीज़ हुई रजनीकांत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फ़िल्म वेट्टीआयन जिसमें अमिताभ और रजनीकांत (Rajinikanth) क़रीब 34 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगे। इन दोनों सुपर स्टार्स ने साथ में इससे पहले 1991 रिलीज़ में हुई फ़िल्म हम में साथ काम किया था । 'हम' से पहले ये दोनों कलाकार 'गिरफ़्तार' (Geraftaar) और 'अंधा क़ानून' (Andhaa Kaanoon) जैसी फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं । 'वेट्टीआयन ' 5 भाषाओं में रिलीज़ हुई है.

 

संबंधित वीडियो