Superboys of Malegaon Interview: सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में आदर्श गौरव (Adarsh Gourav), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), शशांक अरोड़ा (Shashank Arora), अनुज सिंह दुहन और रिद्धि कुमार लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन रीमा काग्ती (Reema Kagti) ने किया है. फिल्म की कहानी मालेगांव के कुछ लड़कों की हैं जो मालेगांव के शोले (Malegaon Ke Sholay) बनाते हैं. 30 हजार के बजट वाली इस फिल्म ने तीन लाख रुपये कमाए थे. इसके बाद उनकी मालेगांव का सुपरमैन (Malegaon Ka Superman) भी खूब पसंद की गई. फिल्म के एक्टर आदर्श गौरव और शशांक अरोड़ा से एनडीटीवी की खास बातचीत...