लोकतंत्र में चुनाव एक पर्व होता है और इस पर्व में उत्सव के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. एक रंग वाराणसी में अखिलेश की रैली में देखने को मिला, जहां घोड़े पर सवार कई लोग समर्थन करने पहुंचे. इनमें ज्यादातर लोग ऐसे थे जो घोड़े पालते हैं और घोड़ों से ही इनकी रोजी-रोटी चलती है. यही घोड़े आज अखिलेश की सभा की शोभा बन रहे थे. करीब दो दर्जन लोग घोड़े पर सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. घुड़सवारों से बात की हमारे सहयोगी अजय सिंह ने.