UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार कर उनसे गहने लूट लिए... वाराणसी के भेलूपुर थाना इलाके में कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र को गोली मारकर उनसे गहने लूट लिए गए... मुम्बई से ट्रेन से लौटे पिता को उनका बेटा स्कूटी से लेकर घर लौट रहा था, तभी कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी... और गहने लूटकर फरार हो गए... फिलहाल घायल हालत में पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है... जानकारी के मुताबिक जूलरी शो रूम में काम करने वाले दीपक सोनी मुम्बई से गहने लेकर आए थे और बेटे आर्यन के साथ स्टेशन से घर जा रहे थे. #UPNews #UP #UttarPradesh #CrimeNews #UPPolice