Vaishali Murder Case: बेबस बदनसीब बाप! ससुराल की चौखट पर जलानी पड़ी बेटी की चिता | Shubhankar Mishra

  • 5:47
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2025

Vaishali Murder Case: वैसे कानून के हाथ तो उन तक भी पहुंचने चाहिएं जो समाज के लिए कलंक है जिनके हाथ बेगुनाह बेटियों के खून से सने हैं. चंद सिक्कों के लिए एक बेटी मार देना ये कैसी मानसिकता है। ये खबर एक ऐसी बेटी की है जिसे पिता ने धूम धाम से घर विदा किया। हैसियत के मुताबिक देहज दिया लेकिन दहेज के खातिर उसे ससुरालवालों ने मार डाला। कहानी इतनी सी ही नहीं है, हत्या के बाद उस बेटी की लाश ठिकाने लगा दिया है। पिता ने थानों के चक्कर काटे, मदद मागीं, बेहरे सिस्टम की नींद नहीं टूटी और पिता का सब्र टूट गया। 10 दिन बाद उस पिता को बेटी की लाश जंगल में मिली। जिस घर में बेटी की डोली उतरी थी..ससुराल की उसी चौखट पर इस पिता ने बेटी की चिता जलाई। बिहार के वैशाली से आई ये खौफनाक कहानी आपको जरूर देखनी चाहिए । 

संबंधित वीडियो